कोकिलावन मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दंपत्ति पर हमले में वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार ।

0

मथुरा : विगत 19 दिसंबर को कोकिलावन शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दंपत्ति पर कस्बा कोसीकलां क्षेत्र मे शालीमार रोड पर फरीदाबाद निवासी पति-पत्नी पर अज्ञात बदमाशो द्वारा गोली मारने तथा महिला की मौके पर मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना कोसीकलाँ पर मु0अ0स0 838/20 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी छाता को निर्देशित किया गया है । उक्त आदेश-निर्देशो के अनुक्रम में गठित टीम द्वारा दिनाँक 26.12.2020 को विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त रोबिन भाटी पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी गांव फलैदा बांगर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई एक बुलेट मोटरसाइकिल व एक लाल रंग की स्विफ्ट कार बरामद की गई है । उक्त अभियोग में दो अन्य अभियुक्त 1 रिंकू पुत्र रामफल निवासी महमूद पुर थाना ककौड जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 2 अंकित शर्मा पुत्र पदम शर्मा निवासी चचूरा थाना ककोड जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 भी प्रकाश में आये है । उक्त दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । उल्लेखनीय है कि थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में शामिल अभियुक्त पति सुनील पुत्र रामकिशन निवासी मार्केट न0 01 जे0ब्लाक0 थाना एनआईटी फऱीदाबाद, हरियाणा को दि0 22.12.2020 को गिरफ्तार किया जा चुका है । अभियुक्त रोबिन उपरोक्त ने बताया की सुनील (मृतका के पति) द्वारा मुझे व मेरे साथी रिंकू पुत्र रामफल निवासी महमूद पुर थाना ककौड जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 को 10 लाख रुपये मे अपनी पत्नी को मारने की सुपारी दी थी । हमारे साथी हमारा एक अन्य साथी अंकित भी था । सुनील द्वारा 01 लाख रुपये एडवांस दिए गये थे ।

Share.

About Author

Comments are closed.