मथुरा : मथुरा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने हनी ट्रैप के तहत झूठे मुकदमे में फंसाकर पैसा हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया । रिफानरी अन्तर्गत टाऊनशिप क्षेत्र के निवासी विक्की भाटी द्वारा 29 दिसंबर को एक मुकदमा लिखवाया गया था जिसकी जाँच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त अमरपाल सौरोत, जतिन साहू, राजेश एवं एक युवती दिव्या शर्मा को गिरफ़्तार किया गया । अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने युवती से विक्की भाटी को फोन कराया । फिर विक्की को मथुरा मिलने के बहाने से बुलाया । जिसके बाद झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की माँग की गई । पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा अन्य लोगो से भी पैसा हड़पने का मामला प्रकाश में आया है ।
झूठे मुकदमे में फँसाकर पैसा हड़पने वाले हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश । एक महिला समेत चार गिरफ़्तार ।
0
Share.