मथुरा : मथुरा के फरह ब्लॉक के गाँव हथियाबली मे रहस्यमयी बुखार ने अपना रौद्र रूप ले लिया जिसकी वजह से कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए । बुखार की वजह से दो सगी बहनो ने दम तोड़ दिया तो वहीं तीसरी बहन की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे स्वर्णजयंती अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अब बुखार ने रहीमपुर गाँव मे भी दस्तक दे दी है । रहीमपुर गाँव मे एक तीन वर्षीय बच्ची की जहाँ दुखद मौत हो गई तो वहीं कई अन्य लोग बीमार बताए जाते हैं ।
गोवर्धन के सकरवा में भी अंकित (11 वर्ष) पुत्र केशव की तबीयत खराब होने की वजह से वृंदावन के सौ शैय्या में भर्ती कराया गया है ।
बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां तेज कर दी है । बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 गाँव मे शिविर लगाकर सैंपलिंग का काम किया गया ।