सावधान ! आगे मौत झूल रही है ।

0

मथुरा : कहने को तो मथुरा नगरी की विद्युत व्यवस्था पूर्णतः भूमिगत हो चुकी है लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से आज भी कई जगह बिजली की केबल खंबो पर लटकी देखी जा सकती हैं । ऐसा ही एक मामला नगर के सदर बाजार क्षेत्र स्थित महादेव घाट रोड पर सामने आया है । यहाँ बिजली के जंक्शन बॉक्स को सप्लाई देने के लिए एक केबल सड़क के इस पार से दूसरे छोर पर बने जंक्शन बॉक्स के लिए डाली गई । अलबत्ता तो सप्लाई भूमिगत केबल से होनी चाहिए थी लेकिन खंबे के ऊपर से डाली गई केबल भी कुछ इस लापरवाही से बाँधी गई है कि बन्दरों एवं तेज हवा से ये केबल मौत बनकर सिर के ऊपर लटकने लगती है । आपको बता दें कि ये रास्ता क्षेत्र के एक प्रमुख मंदिर महादेव घाट की तरफ जाता है जहाँ सुबह शाम तमाम लोगों का आवागमन रहता है । यहाँ से चंद कदमों की दूरी पर निगम पार्षद का निवास स्थान भी है ।

Share.

About Author

Comments are closed.